भूविज्ञान

अवलोकन

एनआरएससी का भूविज्ञान ग्रुप भूविज्ञान में सुदूर संवेदन अनुप्रयोग संबंधित विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं। यह ग्रुप प्रमुख रूप तीन डोमेन नामतः भूमिगत जल का अध्ययन; खनिज खनन एवं भूपारिस्थितिकी अध्ययन, भूजोखिम एवं भूगतिकी अध्ययन हैं।

ग्रुप द्वारा निष्पादित प्रमुख परियोजनाओं में राष्ट्रीय भूरूपाकृतिक एवं संरेखण मानचित्रण (एनजीएलएम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कारय्कमर (एनआरडीडब्ल्यूपी), हीरे, लोहा, फॉस्फेट मैंगनीशियम, बॉक्साइट आदि के लिए खनिज खनन अध्ययन, मौसमी भूस्खलन सूचीकरण मानचित्रण (स्लिम) एवं भूस्खलन संभावन्यता सीमांकन (एलएसज़ेड) शामिल हैं।

इसके अलावा, भूकंप अध्ययन, भूतकनीक अध्ययन, कोयले में लगी आग का मानचित्रण, भूपर्यावरणीय सीमांकन एवं ग्रहीय अध्ययनों में प्रचालनात्मक एवं शोध परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। भूविज्ञान प्रयोगशाला स्पैक्ट्रोरेडियोमीटर, भूमि विच्छेदन रडार फील्ड में लगे हुए निरंतर प्रचालनात्मक रिसीवर स्टेशन (सीओआरएस) भूविज्ञान अनुप्रयोग से सुसज्जित है।