भुवन – उपग्रह आंकड़े
1 मी. एवं निम्न स्थानिक विभेदन के उपग्रह आंकड़े भुवन पोर्टल पर अभिकल्पना के लिए रखे गए हैं।
आगे दो वर्षों के अंतराल पर उपग्रह आंकड़े रिसोर्ससैट मौसमी एविफ्स (56 मी.), लिस III (23.5 मी.) संवेदक आंकड़े भुवन पर होस्ट किए जाते हैं तथा इन्हें मुफ्त डाउनलोग किया जा सकता है।