जनसंपर्क

विशेष कार्यक्रम

जनसंपर्क दिवस-आईआईएसएफ 2018

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) -2018 के हिस्से के रूप में, राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र (NRSC), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 26 सितंबर, 2018 को एनआरएससी की जनसंपर्क सुविधा, जिडिमेटला में 1 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिन के इस कार्यक्रम में 50 से अधिक स्कूलों / कॉलेज और विभिन्न संगठनों / संस्थानों और आम जनता के 5000 लोगों ने भाग लिया। दिन भर के इस कार्यक्रम में वीडियो प्रदर्शन, उपग्रह चित्रों की प्रदर्शनी, जल, जलवायु, वन, नगर, मृदाओं आदि में सुदूर संवेदन अनुप्रयोगों पर प्रदर्शनी, बड़े उपग्रह एवं प्रक्षेपण यानों की प्रदर्शनी, भुवन पर डिजिटल प्रदर्शनी, वैज्ञानिकों से मिलने का कार्यक्रम तथा फोटो केन्द्र तक दौरा शामिल है।

विक्रम साराभाई शताब्दी कार्यक्रम चित्र दीर्घा

Hyderabad
Bhopal
Prize Distribution