राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), जीडिमेट्ला में स्थित छात्र परियोजना एवं इंटरफ़ेस विभाग / प्रशिक्षण, शिक्षा एवं आउटरीच समूह की सुविधा छात्रों को अनुसंधान कार्य, स्नातकोत्तर एवं पूर्व-स्नातक पाठ्यक्रमों का पूर्ण करने के भाग के रूप मे परियोजनाओं को पूरा करने के अवसर प्रदान करती है। एनआरएससी परियोजना के पास उपलब्ध चयनित आंकड़ों को अनुसंधान एवं विश्लेषण कि लिए उपयोग किया जा सकता है। इस जनसंपर्क सुविधा में आवश्यक सॉफ्टवेयर लाइसेंसों के साथ कंप्यूटर सिस्टमों से सुसज्जित प्रयोगशाला है।