उपलब्धि एवं पुरस्कार

भुवन: अभिनव-इनोवैशन अवॉर्ड, फरवरी 2015

राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र, इसरो को जल-संभर प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य के लिए अभिनव-इनोवैशन अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया। यह अवॉर्ड भू संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम आई.डब्ल्यू.एम.पी (एकीकृत जल-संभर प्रबंधन कार्यक्रम) की निगरानी एवं मूल्यांकन के लिए भुवन-जियो आई.सी.टी वेब पोर्टल (सृष्टि एवं दृष्टि) की स्थापना में एनआरएससी टीम के प्रयासों की प्रशंसा में दिया गया। यह पुरस्कार डॉ. वि.कु.डढ़वाल, निदेशक, एनआरएससी ने एनआरएससी की टीम के साथ माननीय श्री चौधरी बिरेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय से नई दिल्ली में फरवरी 19, 2015 को आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रहण किया। अभिनव-इनोवैशन कार्यक्रम के दौरान, माननीय मंत्री ने पोर्टल एवं प्रयोक्ता नियमावली का विमोचन किया।