विमानशाला (हैंगर)- बेगमपेट हवाई अड्डा
बेगमपेट हवाई अड्डे में स्थापित विमानशाला में दो वायुयान रखे एवं प्रचालित किए जाते हैं। हवाई फोटोग्राफी एवं डिजिटल मानचित्रण, आधारभूत संरचना नियोजन, क्रमवीक्षक सर्वेक्षण, हवाई चुंबकीय सर्वेक्षण, बड़ा पैमाना आधार मानचित्र, स्थलाकृतिक एवं भूसंपत्ति स्तरीय मानचित्रण, आदि जैसे विभिन्न बड़े पैमाने पर अनुप्रयोगों के लिए सेवाएं एवं मूल्य वर्धित समाधान प्रदान करने हेतु हवाई सेवाएं एवं डिजिटल मानचित्रण गतिविधिया संचालित की जाती हैं।