एनआरएससी क्षेत्रीय केंद्र
आरआरएससी-उत्तर
क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र-उत्तर नई दिल्ली में स्थित है। यह केंद्र भारत के उत्तरी राज्यों यथा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर के प्रयोक्ताओं की जरूरतों की पूर्ति करता है। यह केंद्र दिल्ली में स्थित भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के साथ संपर्क एवं संवाद भी करता है।
पताः
महाप्रबंधक
क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (आरआरएससी)-उत्तर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,
अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार,
अंतरिक्ष भवन,
प्लाट सं. 7, प्लानिंग एरिया सेंटर, आई.ओ.सी.एल. कार्यालय के पास
सादिक नगर, नई दिल्ली-110 049
ई मेल: gmrc_n[at]nrsc[dot]gov[dot]in