एनआरएससी बालानगर

एनआरएससी का मुख्य परिसर बालानगर में है। सुदूर संवेदी अनुप्रयोग परियोजनाओं को विभिन्न राज्य एवं केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से निष्पादित करते हुए, हवाई सेवाएं एवं डिजिटल मानचित्रण गतिविधियां चलाई जा रही है एवं संसाधन मानचित्रों के जनन हेतु आंतरिक राष्ट्रीय मिशन परियोजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा हैं।

पताः

निदेशक
राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र,
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,
अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार,
बालानगर, हैदराबाद-500037
तेलंगाना राज्य