स्पेस ऑन व्हील्स


स्पेस ऑन व्हील्स हमारा अभिनव मोबाइल जनसम्पर्क कार्यक्रम है जो अंतरिक्ष विज्ञान के अजूबों को सीधे पूरे भारत में समुदायों तक पहुंचाता है। दूर-दराज के इलाकों और सरकारी स्कूलों तक पहुंचने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया यह पहल इंटरैक्टिव एग्ज़िबिट्स और दिलचस्प प्रस्तुति के ज़रिए उपग्रह प्रौद्योगिकी, प्रमोचन यान और अंतरिक्ष अन्वेषण की अवधारणा को दिखाता है।

यात्रा: पूरे भारत में भ्रमण, खास तौर पर उन इलाकों पर केंद्रित जहां विज्ञान शिक्षा तक कम पहुंच है

पार्टनरशिप: औपचारिक MOUs के ज़रिए विद्यालय, महाविद्यालय और संस्थानों के साथ सहभागिता

Space on Wheels Mobile Unit

कार्यक्रम की झलकियां

  1. उपग्रह प्रौद्योगिकी का अन्तर्क्रियात्मक निदर्शन
  2. प्रमोचन यान के स्केल मॉडल
  3. अंतरिक्ष अनुभूत आभासी वास्तविकता
  4. विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक (हैंड्स-ऑन) क्रियाकलाप
  5. अंतरिक्ष विज्ञान में रोजगार हेतु मार्गदर्शन