शहरी एवं अवसंरचना

अवलोकन

शहरी एवं अवसंरचना विकास अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) मुख्यतः शहरी स्थानीय निकायों के लिए जीआईएस आधारित शहरी नियोजनों व उपकरणों (टूल्स) के निर्माण/भूस्थानिक शासन हेतु अनुप्रयोग के लिए भूस्थानिक प्रौद्योगिकी सहायता के विकास से संबद्ध है।


उच्च विभेदी उपग्रह चित्र भूमि उपयोग / भूमि आच्छादन (वर्तमान व भूतकाल), विद्यमान अवसंरचना, भू-भाग के अभिलक्षणों आदि के संबंध में मूल्यवान जानकारी प्रदान करते है। अंतरिक्ष आधारित जानकारी एवं भू-स्थानिक विश्लेषण टूल भी कई एप्लिकेशन जैसे कि शहरी व क्षेत्रीय नियोजन, सड़क, रेल, तेल/गैस पाइपलाइन के लिए मार्ग संरेखन, जलविद्युत परियोजनाओं, नये नगरों के लिए स्थल उपयुक्तता विश्लेषण एवं भराव क्षेत्रों, स्कूलों, अस्पतालों आदि की पहचान के लिए सुविधा/उपयोगिता योजना, साथ ही पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के लिए भी सहायक है।

राष्ट्रीय मिशन परियोजनाएं संचालित की जा रही है, जैसे 142 नगरों के लिए राष्ट्रीय शहरी सूचना प्रणाली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय नियोजन जैसे, प्राथमिक विषयगत मानचित्र उदा. वर्तमान एवं पूर्वकालिक भूमि उपयोग / भूमि आच्छादन, विद्यमान अवसंरचना, स्थलाकृति, भूविज्ञान, भूआकृति विज्ञान, मृदा, भूजल संभावना, वनस्पति प्रकार व वितरण, बंजरभूमि आदि शहरी स्थानीय निकायों को मुख्य योजना (मास्टर प्लान) तैयार करने के किए लिए सूचना (इनपुट) प्रदान किए जाते हैं। गेल पाइपलाइन गलियारे (कॉरिडोर) की निगरानी भी की जा रही है। राष्ट्रीय प्रमुख (फ्लैगशिप) अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत अति उच्च विभेदी उपग्रह डेटा का उपयोग करते हुए 21 विषयगत परतों के लिए 242 शहरों का मानचित्रण किया जा रहा है।