छात्र परियोजनाएँ

पात्रता शर्तें एवं अवधि

नीचे बताए निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसारऑफ़लाइन मोड में निम्नलिखित श्रेणी के छात्रों के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे:

डिग्री पात्रता मापदंड अवधि

इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक)

छठा सेमेस्टर पूरा कर लिया हो न्यूनतम 90 दिन

एमसीए/एमई/एमटेक

1 सेमेस्टर पूरा होना चाहिए न्यूनतम 120 दिन

बीएससी/डिप्लोमा

केवल अंतिम वर्ष के छात्र न्यूनतम 90 दिन

एमएससी

छात्र प्रथम सेमेस्टर पूरा किया हो न्यूनतम 120 दिन

पीएचडी

अध्येता संबंधित पाठ्यक्रम कार्य पूरा किया हो न्यूनतम 90 दिन
अकादमी प्रोजेक्ट कार्य करने के इच्छुक सभी छात्रों के पास 10 पैमाने पर न्यूनतम60% या सीजीपीए 6.32 योग्यता होनी चाहिए।
 

परियोजना कार्य की अवधि 3-12 माह होगी। लम्बी अवधि तक प्रोजेक्ट करने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। गाइड की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कारक है।

इंटर्नशिप

पात्रता शर्तें एवं अवधि

  • इंटर्नशिप का अवसर बीई/बीटेक/एमसीए/एमई/एमटेक/पीएचडी करने वाले या आवेदन के छह महीने के भीतर पूरा करने वाले यूजी/पीजी/पीएचडी छात्रों के लिए है।
  • अंतःशिक्षुता कार्य की अवधि लगभग 45 दिन होगी।
  • छात्रोंको 10 पैमाने पर न्यूनतम60% या सीजीपीए 6.32 अंकोंसे उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • गाइड की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण कारक है।
  • सीटें सीमित हैं।

निम्नलिखित जमा

  • कॉलेज के विभागाध्यक्ष/प्रधानाचार्य/प्लेसमेंट अधिकारी की ओर से अनुशंसा पत्र (कॉलेजएब्रेविएशन_स्टूडेंटनाम_ब्रांच.पीडीएफ) में प्रोजेक्ट की अवधि, आरंभ और समाप्ति तिथियों का भी उल्लेख होना चाहिए। अनुशंसा पत्र 'समूह निदेशक, प्रशिक्षण, शिक्षा और जन-संपर्क समूह, एनआरएससी' को संबोधित किया जाना चाहिए।
  • सीवी / बायोडाटा / रैजूम जिसमें दसवीं कक्षा से प्राप्त अंक शामिल होना चाहिए
  • मार्कशीट की प्रतियां (छात्रनाम_एक्स, छात्रनाम_बारहवीं, छात्रनाम_अंडरग्रेजुएट, छात्रनाम_पोस्टग्रेजुएट, जैसा लागू हो और कोई अन्य प्रासंगिक दस्तावेज)
 

नोट: 1. विद्यार्थी यहां ईमेल द्वारा आवेदन कर सकते हैं: student[at]nrsc[dot]gov[dot]in

        2. छात्रों को यहां निर्दिष्ट ईमेल आईडी के अलावा किसी भी एनआरएससी ईमेल आईडी पर मेल भेजने के लिए मना किया जाता है। कई व्यक्तियों को ईमेल भेजना अयोग्यता का कारण हो सकता है।

        3. छात्र परियोजनाओं और इंटर्नशिप के लिए छात्रों को कम से कम 30 दिन पहले आवेदन करना चाहिए।