भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों में क्षमता निर्माण और सुदूर संवेदन उदाहरणार्थ व्यावसायियों, संकाय सदस्यों और छात्रों के लिए जल विज्ञान, भूविज्ञान, भू-मानचित्रण आदि अनुप्रयोगों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । अंतरिक्ष सूचना निवेशों के प्रभावी उपयोग के लिए प्रयोक्ता समुदाय के क्षमता निर्माण की दिशा में नियमित, विषय-केन्द्रित एवं प्रयोक्तानुकूल पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं।
सभी हितधारकों/प्रयोक्ताओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए जीडिमेट्ला, हैदराबाद में एक केन्द्रीय जनसपंर्क सुविधा स्थापित की गई है जहां पर सभी संबंधित गतिविधियों नामतः प्रशिक्षण, छात्र इन्टर्नशिप, आउटसोर्सिंग, प्रदर्शनी सुविधा एवं सूचना केयोस्क एकीकृत हैं। अधिक जानकारी...