क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र (आरआरएससी) कोलकाता (क्षे.के.-पूर्व), जोधपुर (क्षे.के.-प.), बेंगलुरू (क्षे.के.-दक्षिण) एवं नागपुर (क्षे.के.-मध्य) एवं दिल्ली में (क्षे.के.-उत्तर) स्थित हैं और इन सभी का मुख्यालय एनआरएससी, हैदराबाद है।
क्षेत्रीय केन्द्र विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की सुदूर संवेदन परियोजनाओं, क्षमता निर्माण के निष्पादन के लिए एनआरएससी, हैदराबाद के साथ निरंतर मिलकर काम करते हैं। कई अध्ययन किए जा रहे हैं जो केंद्र के राज्य / क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकता है। प्रयोक्ता आधार, क्षेत्रीय भू-स्थानिक आंकड़ा आधार/ प्रयोक्तानुकूल आंकड़ा आधार तैयार करने के लिए संग्रह बढ़ाने के लिए तथा विश्लेषक उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र विशिष्ट अनुप्रयोग विकसित किए जा रहे हैं।